#डाबग्राम: “दीदी सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक ने बनाई चाय!!
“दीदी सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक ने डाबग्राम 1नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के चाय की दुकान में जाकर चाय बनाया।
राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण और आदिवासी विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बुलू चिक बराइक ने श्रमिकों को चाय पिलाने के बाद क्षेत्र का जायजा लिया और उक्त क्षेत्र के निवासियों से बातचीत की।
आपकों बता दें कि, आज सुबह मंत्री डाबग्राम 1 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग जगहों का जायजा लेने पहुंचे और वहां उन्होंने रह वासियों से बातचीत की।
मंत्री ने निवासियों से पूछा कि, क्या उन्हें सरकारी प्रयोजना मिल रही है या नहीं। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने कहा कि, यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, कुछ जगहों पर कार्यक्रम शुरू होते ही तृणमूल नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा।
#KhabarAajkal