#ट्रक की चपेट में आने से एंबुलेंस हुआ सड़क हादसे का शिकार; 3 की मौत; कई घायल!!
ट्रक की चपेट में आने से एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में मरीज समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बीती रात सिलीगुड़ी के जाटियाखाली इलाके में घटी है।
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय एंबुलेंस चालक प्रशांत रॉय, 35 वर्षीय बापन घोष और रीता साहा के रूप में हुई है। साथ ही इस हादसे में कई व्यक्ति के घायल होने की भी खबर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक एंबुलेंस मरीज को मैनागुड़ी अस्पताल से सिलीगुड़ी लेकर जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सड़क पर कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। सभी घायल व मृत व्यक्ति मैनागुड़ी के रहने वाले हैं।
इधर घायलों को रेस्क्यू कर सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है व मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरी घटना की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal