पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश
-आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर हमला करने की फ़िराक में
-सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है
अशोक झा, सिलीगुड़ी: दिल्ली में 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस मामले में अयोध्या के सीओ शैलेंद्र गौतम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘शहर के संवेदनशील चौराहों पर चेकिंग की जा रही है।अलर्ट में बताया गया है कि काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने DESIESCOBARO नामक एक ट्विटर हैंडल पर राम मंदिर को लेकर एक पोस्ट को ट्रैक किया था। इस पोस्ट में लिखा गया था कि पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा है। जैश-ए मोहम्मद ने अयोध्या में राम मंदिर पर फिदायीन हमले की योजना बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर हमला करने की फ़िराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए, सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों बड़े शहरों को लेकर पहले से ही सतर्क हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब भी आतंकियों के निशाने पर हैं, ऐसे में यहां भी पैनी नजर रखी जा रही है।
एक लंबे समय से राम मंदिर और मस्जिद की लड़ाई चल रही थी। जिसे सुलझाने के बाद राम मंदिर बनाने का आदेश मिला और मंदिर बनाया जा रहा लेकिन एक बाऱ फिर मस्जिद और मंदिर का विवाद फिर से शुरु हो चुका है। वो इसलिए क्योंकि सूत्रो से जानकारी मिल रही है कि राम मंदिर पर आतंकियों की नजर है। अलकायदा ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि आयोध्या में बन रहा राम मंदिर ढहाय़ा जाएगा और उसकी जगह मस्जिद को बनाई जाएगी। उसने यह सभी बातें अपने मुखपत्र गजवा-ए-हिंद के दिसंबर एडिशन में लिखी हैं जिसे इस हफ्ते जारी किया गया है। इसके अलावा जिहादी फीड की ओर से इस सप्ताह ऑनलाइन जारी पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी जहर उगला है। साथ ही साथ भारतीय मुसलमानों से जिहाद का समर्थन करने की अपील की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 110 पन्नों के संपादकीय में कहा गया है ‘जिस तरह बाबरी मस्जिद के ढाचे पर राम मंदिर बनाया जा रहा है उसे गिरा दिया जाएगा और मूर्तियों के स्थान पर अल्लाह के नाम पर बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। ये सब बलिदान मांगता है। ऐसा मालूम हो रहा है कि पत्रिका के कंटेंट को भारतीय परिवेश से परिचित व्यक्ति की ओर से लिखा गया है।110 पन्नों की इस पत्रिका में कहा गया है कि जिस तरह से बाबरी मस्जिद के ढांचे पर राम मंदिर बनाया जा रहा है उसे गिरा दिया जाएगा। मूर्तियों के स्थान पर अल्लाह के नाम पर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। अल-कायदा एक जिहाद से लड़ने का इरादा रखता है ताकि पूरा भारतीय उपमहाद्वीप इस्लाम की दुनिया का हिस्सा बन जाए और मूर्ति पूजा बंद हो जाए।
वहीं अलकायदा ने भारतीय मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें इस कारण भौतिक नुकसान से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि वे पहले ही दशकों से जीवन और संपत्ति का नुकसान झेल चुके हैं। आतंकी सगंठन ने जहर उगलते हुए भारतीय मुसलमानों के लिए धर्मनिरपेक्षता को “नर्क” बताया है और जोर देकर कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के नारे ‘एक धोखा’ हैं।
मुसलमानों को नुकसान से डरना नहीं चाहिए- अलकायदा
अलकायदा ने भारतीय मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि उन्हें “इस कारण भौतिक नुकसान से डरना नहीं चाहिए”, क्योंकि वे पहले ही दशकों से जीवन और संपत्ति का नुकसान झेल चुके हैं। अगर यह जान माल जिहाद के लिए इस्तेमाल होता तो इतना नुकसान न होता। आतंकी सगंठन ने जहर उगलते हुए भारतीय मुसलमानों के लिए धर्मनिरपेक्षता को “नर्क” बताया है और जोर देकर कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के नारे “एक धोखा” हैं। उसने कहा, ‘यह सब सिर्फ बातचीत नहीं है. बाबरी मस्जिद को 30 साल पहले गिरा दिया गया था। गुजरात के अहमदाबाद में 20 साल पहले गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चों के साथ पेट काटकर जलाया गया और आज हर जगह बुलडोजर चल रहे हैं. जामिया मिलिया (इस्लामिया) और अलीगढ़ से लेकर जामिया उस्मानिया (हैदराबाद उपनगर) व देवबंद (शहर) तक सभी के लिए हिंदू चाकू, भाले और तलवारें तेज कर रहे हैं।
हिंदुओं को लाठी चलाना सिखाया जा रहा- अलकायदा
अलकायदा ने कहा, ‘सभी हिंदुओं को लाठी चलाना सिखाया जा रहा है। हिंदू महिलाओं के मुंह से सब्जी काटने वाले चाकुओं से मुसलमानों के चेहरे और सिर काटने की बात सुनने को मिल रही है। अल-कायदा एक जिहाद से लड़ने का इरादा रखता है ताकि पूरा भारतीय उपमहाद्वीप इस्लाम की दुनिया का हिस्सा बन जाए और मूर्ति पूजा बंद हो जाए। रिपोर्ट अशोक झा