#जागरूकता लाने ट्रैफिक पुलिस ने निकली बाइक रैली, पुलिस ने की अपील यातायात नियमों का करें पालन!!
विधाननगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए आज जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुक किया।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के क्रम में लगातार अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर विधाननगर ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया और लोगों को जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने जैसी कई अन्य छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर लोगों से अपनी और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की।
साथ ही अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की।
#KhabarAajkal