#जलपाईगुड़ी: मजदूर के घर के किचन से मिला तेंदुआ; इलाके में हलचल!!
जलपाईगुड़ी जिले के बनारहाट प्रखंड के डायना चाय बागान में एक मजदूर के घर के किचन में तेंदुआ मिलने से इलाके में हलचल मची हुई है। आपको बता दें कि अचानक घर के अंदर तेंदुए को देखकर मजदूर के परिवार वालों में दहशत फैल गई।
जिसके बाद तुरंत इसकी बात की सूचना बिन्नागुरी रेंज के कार्यालय में दी गई। इस बात की खबर मिलते ही बिन्नागुरी रेंज के वन कर्मी और स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में जालियों से घेराबंदी कर दिया गया।
इधर घर के किचन से चीते की मिलने की खबर गांव में फैलते ही मौके पर चीते को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आपको बता दें कि मजदूर के घर के अंदर से तेंदुए का मिलने से हमेशा चाय बागान के मजदूरों पर खतरा बना रहेगा। पुलिस प्रशासन व वन विभाग को इस पर कारवाही करनी चाहिए।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta