जनसंपर्क : नक्सलबाड़ी में पुलिस-पब्लिक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन !
नक्सलबाड़ी :- दार्जिलिंग जिला पुलिस की पहल और नक्सलबाड़ी पुलिस के सहयोग से नक्सलबाड़ी में तीन दिवसीय पुलिस-पब्लिक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया है। हाथीघीसा आजाद हिंद मैदान में प्रतियोगिता के पहले दिन मैरीव्यू चाय बागान बनाम आजाद हिंद क्लब हाथीघिसा के बीच मैच खेला गया।
नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अशरफ अंसारी, नक्सलबाड़ी पुलिस प्रभारी मानस दास और रथखोला फुटबॉल अकादमी के कोच विद्युत दास ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर मैच का शुरुआत किया।
दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 गोल से ड्रॉ होने के ट्राई ब्रेकर में मैरीव्यू चाय बागान ने 3-1 से जीत दर्ज की। जानकारी मिली है कि पुलिस और आम लोगों के बीच जनसंपर्क बढ़ाने और युवाओं को नशामुक्त करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।