#चाय मजदूरों के बीएफ सहित कई मांगों के समर्थन में भाजपा सांसद व विधायकों के घर के सामने दिया गया धरना!!
चाय मजदूरों को पीएफ और 1000 करोड़ के केंद्रीय बजट के भुगतान सहित अन्य विभिन्न मांगों के समर्थन में आज दार्जिलिंग जिले के भाजपा सांसद राजू बिष्ट और भाजपा के दो विधायक आनंदमय बर्मन और दुर्गा मुर्म के घर के सामने धरना दिया गया।
INTTUC दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्जल डे ने भाजपा सांसद राजू बिष्ट के आवास के सामने और भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया व धरना दिया।
इस दौरान वहां जिला महासचिव सौम्या मजूमदार, जिला उपाध्यक्ष प्रबीर दत्ता, जिला नेता प्रदीप मजूमदार, श्याम यादव सिलीगुड़ी टाउन अध्यक्ष नरसिंह महतो, अध्यक्ष सुजॉय सरकार, माटीगाड़ा ब्लॉक 1 के अध्यक्ष जीवन भगत, फांसीदेवा अध्यक्ष महबूब आलम, सदन राय व संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
#KhabarAajkal