#चांद पर कदम रखने वाले दूसरे शख्स बज़ ऑल्डरिन ने 93 साल की उम्र में की चौथी शादी!!
1969 के अपोलो-11 मिशन के दौरान चांद पर चहलकदमी करने वाले दूसरे व्यक्ति डॉ. बज़ ऑल्डरिन ने अपने 93वें जन्मदिन पर डॉ. ऐंका फॉर से शादी कर ली।
उन्होंने तस्वीरें ट्वीट कर लिखा, “हम लॉस ऐंजिलिस में छोटे…समारोह में शादी के …बंधन में बंध गए और भागकर शादी करने वाले किशोरों की तरह उत्साहित हैं।” यह ऑल्डरिन की चौथी शादी है।
#KhabarAajkal