#चंडीगढ़ में रंजिश के चलते 15 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या, पकड़े गए 4 नाबालिग आरोपी!!
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया है कि सेक्टर-24 में रंजिश के चलते 15 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 4 नाबालिगों को पकड़ा गया है।
बकौल रिपोर्ट्स, लड़के पर 3 आरोपियों ने चाकू से और एक ने पत्थर से हमला किया था व एक राहगीर ने पुलिस को सड़क पर उसके घायल पड़े होने की सूचना दी थी।
#KhabarAajkal