#घर-घर में बढ़ रही है सर्दी-खांसी-बुखार, कहीं ये एडेनो वायरस तो नहीं?… जानिए पूरा खबर!!
शहर भर में बेलगाम पाई जा रही है एडेनो वायरस! तो आइए जानते हैं कि, स्थिति कितनी भयावह है? और वायरस के लक्षणों को कैसे समझें?
आपको बता दें कि, कभी गर्मी तो कभी सर्दी, ऐसे मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ती ही जा रही है, घर के बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी का बुरा हाल है। लेकिन बच्चों के मामले में डॉक्टर खांसी-जुकाम होने पर अतिरिक्त ध्यान देने को कहते हैं।
एडिनो वायरस मौसम के बदलाव के दौरान शरीर में प्रवेश करता है। इस मौसम में अगर बच्चों में सर्दी-खांसी की समस्या हो तो विशेष ध्यान देना चाहिए।
बताया जा रहा है कि, अभी तक 90 प्रतिशत बच्चें इस वायरस से संक्रमित हैं। इस वायरस का संक्रमण मौसम के बदलाव के दौरान ज्यादा होता है परंतु इस बार वायरस की गंभीरता पिछली स्थिति से अधिक होने की आशंका है।
मालूम हो कि, पिछले डेढ़ महीने में राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए पांच सौ से अधिक नमूनों में से 32% एडेनो वायरस से संक्रमित हैं। 12% में राइनो वायरस और 13% में पैरा इन्फ्लुएंजा वायरस पाया गया है।
इन वायरस से बचने के लिए डॉक्टरों ने कुछ सलाह दी है, जैसे कि..
सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखाई देने पर पानी या ओआरएस ज्यादा पिएं। बुखार होने पर पैरासिटामोल लेनी चाहिए। परंतु दिन में बस 4 बार। नाक बंद हो तो नमक से गरारे करें। पेशाब की मात्रा पर ध्यान दें।
#KhabarAajkal