#गुरुग्राम में एक्सपायर्ड वीज़ा के साथ एक अफगानी नागरिक हुआ गिरफ्तार!!
पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में राहुल्लाह जाबरी नामक अफगानी नागरिक को सेक्टर 51 में सर्विस रोड पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक्सपायर्ड वीज़ा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बकौल पुलिस, पूछताछ के दौरान जाबरी ने खुद को उज़्बेकिस्तान का नागरिक बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। गौरतलब है, राहुल्लाह टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आया था।
#KhabarAajkal