#खोरीबाड़ी: बालू से भरा डंपर पलटने से स्कूल की दीवार हुई क्षतिग्रस्त!!
◾हादसे को लेकर स्थानीय निवासियों ने जताया रोष!!
◾ लगातार सड़क हादसों का बना रहता है खतरा!!
बालू से भरा डंपर पलटने से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना आज सुबह खोरीबाड़ी में घटी है। जहां पर बालू से भरा डंपर पलटने से खोरीबाड़ी के बेलबाड़ी प्राथमिक विद्यालय की दीवार टूट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर उदलाबाड़ी से बिहार की ओर जा रही थी। इस घटना के बाद से डंपर का चालक फरार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने अपना रोष व्यक्त किया है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि, रात से सुबह तक डंपरों की लगातार आवाजाही से सड़क किनारे बने घर हिलने लगते हैं। साथ ही डंपरों की तेज आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
तो वहीं इस संबंध में खोरीबाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान परिमल सिन्हा ने कहा कि, प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। इस तरह डंपरों की आवाजाही से सड़क की हालत भी खराब हो गई है।
#KhabarAajkal