#खोरीबाड़ी: बांग्लादेशी निवासी के पास से अवैध तरीके से बनाया हुआ आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड किया गया बरामद!!
खोरीबाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति को पासपोर्ट निर्गत हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति का नाम 34 वर्षीय चंदन कुमार महंत के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार महंत के पास से पासपोर्ट निर्गत हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान भारतीय आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई डी, बैंक पासबुक, स्कूल सर्टिफिकेट आदि जैसे अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किया गया।
उस पर शक होने पर पुलिस ने उसे पूछताछ किया तो पता चला कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक है। वह इस वर्ष के पूर्व में बांग्लादेश से वैध तरीके से बंगाल की खोरीबाड़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। जिसके बाद उसने अवैध तरीके से आवश्यक भारतीय डॉक्यूमेंट बनवा लिया।
तो वहीं जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से बांग्लादेश का आई डी, बांग्लादेश के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, भारत आने का वीसा, बांग्लादेश का जन्म प्रमाण पत्र, भारतीय वोटर आई डी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, माटीगाड़ा हाई स्कूल से निर्गत ट्रांसफर सर्टिफिकेट, श्रम कार्ड, एस बी आई का बैंक पासबुक, भारतीय मुद्रा 2500 रुपये, अमेरिकन मुद्रा एक डॉलर, खोरीबाड़ी का निवास प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट बरामद किए गए ।
खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी को आज सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय भेजा दिया गया । खोरीबाड़ी पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर इस पूरी घटना की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal