#खोरीबाड़ी: एस एस बी जवानों द्वारा एक संदिग्ध अमेरिकी व्यक्ति को लिया गया हिरासत में ।
खोरीबाड़ी :- खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत एस एस बी 41वीं बटालियन पानीटंकी के सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध अमेरिकन व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम 29 वर्षीय सेन मेन सुब्बा बताया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडो-नेपाल सीमा के पानीटंकी एस एस बी सुरक्षा कर्मियों ने नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ के दौरान शक होने पर उक्त युवक की तलाशी ली गई ।
तलाशी के दौरान उसके पास से यू एस ए का पहचान पत्र के अलावे अवैध आधार कार्ड, यू एस ए का पासपोर्ट, जॉर्जिया का ड्राइविंग लाइसेंस, नेपाल का निर्गत रिफ्यूजी प्रमाण पत्र आदि बरामद हुआ है । एस एस बी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त व्यक्ति को अग्रिम करवाई हेतु खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।
वहीं खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक के खिलाप खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया गया है । फिलहाल खोरीबाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।