खड़े ट्रक से मिनी ट्रक भिड़ गई,मरने वाले सभी सात लोग पश्चिम बंगाल के
अशोक झा, सिलीगुड़ी: ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां एक खड़े ट्रक से मिनी ट्रक भिड़ गई। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी सात लोग पश्चिम बंगाल के थे। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एसपी ने कहा, ‘हमने मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वे जाजपुर के रास्ते में हैं। सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।’ जाजपुर के कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पोल्ट्री सामान लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रही मिनी ट्रक एनएच-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े ट्रक से शनिवार तड़के कोहरे के कारण टकरा गया। इसके चलते मिनी ट्रक में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। मूल तौर पर वे एक पोल्ट्री फार्म में काम करने जा रहे थे। शनिवार को प्रातः 4 बजे थे। उड़ीसा के जाजपुर जिले के धर्मशाला थाने के चांदीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे मिनी ट्रक में चालक एवं खलासी सहित 7 लोग आराम कर रहे थे। तभी पीछे से एक डंपर ने खतरनाक टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार पूरी तरह से पलट गई थी। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में 7 व्यक्तियों को बचाया एवं स्थानीय चिकित्सालय ले गए। हालांकि चिकित्सकों ने सभी सातों को मृत घोषित कर दिया। सवाल उठता है कि यह दुर्घटना किस वजह से हुई। क्या सुबह कोहरा था? तभी पीछे से आए डंपर ने खतरनाक टक्कर मार दी। धर्मशाला पुलिस ने तहकीकात आरम्भ कर दी है। इसी बीच सुबह में नेहलपुर के सरदारपारा में खबर पहुंची। पूरा गांव शोक की लहर दौड़ गयी। सभी पीड़ितों की आयु 20 से 45 साल के बीच थी। घर के लोग फूट-फूट कर रो पड़े। कुछ ने अपने पति को खो दिया है, कुछ ने अपने संतान खोये हैं। किसी का भाई तो किसी का सगे संबंधी की मौत हुई है। मरने वालों में अमजद अली सरदार (28), जहांगीर सरदार (40), करीम सरदार (25), अमीरुल सरदार (26), आरिफ सरदार (26), टिंकू सरदार (30), सूरज सरदार (49) हैं। कार का चालक सूरज था। पीड़ितों में से एक के रिश्तेदार ने बोला, ‘सुबह फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि हादसे में 7 व्यक्तियों की मौत हुई है। मजदूरों, वाहन के चालक सभी की मौत हो गई है। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ले जाते वक़्त रास्ते में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट अशोक झा