#कोलकाता: टेट के प्रश्नपत्र ले जाने के दौरान वाहन का हुआ दुर्घटनाग्रस्त!!
पुलिस सुरक्षा में टेट के प्रश्नपत्र ले जाने के दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया । घटना रविवार को कोतुलपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अस्पताल मोड़ की है |
सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे कोतुलपुर से चतरा स्थित परीक्षा केंद्र पर टेट के प्रश्न पत्र ले जाने के दौरान बस से आगे निकलने की कोशिश में प्रश्नपत्र वाले वाहन एक पिकअप वैन के साथ टक्करा गई, हादसे में एक महिला पुलिस कर्मी समेत चालक घायल हो गया।
बाद में कोतुलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, प्लीच मामले की जाँच कर रही हैं |
#KhabarAajkal
Reported by soyeta