#केरल में मजदूरी करने गई श्रमिक की मौत; परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप!!
केरल में काम करने का श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय बंधन उड़ाव के रूप में हुई है। वह बानरहाट थाना अंतर्गत देवपाड़ा रंगती बस्ती का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बंधन गत 6 महीने पहले केरल के त्रिशूलपणजीकुल इलाके में श्रमिक के रूप में मजदूरी करने गए थे। परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई होगी। परिजनों ने बताया कि 27 तारीख को वेतन लेकर घर लौटते समय उनकी हत्या की गई होगी।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta