#कारवाई: प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक धराया ।।
खोरीबाड़ी :- बाजार में आसानी उपलब्ध हो जाने वाले कफ सिरप के साथ खोड़ीबारी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम 33 वर्षीय राहुल अधिकारी खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताया गया है ।
खोड़ीबारी थाना से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय स्रोत व गुप्त सूचना के आधार पर खोड़ीबारी थाना अंतर्गत रानीगंज पीपी के ओसी अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में खोड़ीबारी थाना क्षेत्र के उत्तर रामधनजोत के पास एक स्कूटी पर सवार एक युवक को रोक कर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उसके पास से 28 बोतल एस्कुफ कफ सिरप बरामद हुआ है । इसके अलावे दो लाख रुपये भारतीय मुद्रा व एक स्कूटी जब्त की गई है । जिसके बाद उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए खोड़ीबारी थाना लाया गया।
बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा कफ सिरप को लेकर नेपाल जाने की योजना थी, लेकिन उसके पहले खोड़ीबारी पुलिस ने उसे धर-दबोचा ।
खोड़ीबारी थाना पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई के हिरासत में लिए गए युवक को आज न्याययिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया गया है ।
#KhabarAajkal