#कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी दार्जिलिंग जिला कमेटी द्वारा मनाई गई वीर चीला राय की जयंती!!
कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी दार्जिलिंग जिला कमेटी द्वारा बिरसुरज विश्वमहाबीर चीला राय की 513वीं जयंती मनाई गई। साथ ही इस दिन गोसाईपुर के मुलाईजोत खेल मैदान में जनसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता चंदन सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी का झंडा भी फहराया गया।
जिसके बाद महावीर चीला राय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में कामतापुर प्रगतिशील पार्टी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अमित राय, केंद्रीय समिति प्रवक्ता चंदन सिंह, दार्जिलिंग जिला समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह, बरुण सिंह, सालिन सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#KhabarAajkal