#कवाखाली ट्रैफिक आउट पोस्ट द्वारा मेडिकल मोड़ के पास चलाया गया स्पीड लिमिट अभियान!!
बढ़ते सड़क हादसो को देखते हुए सिलीगुड़ी शहर में अब तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी तेज की गयी है। इसी कर्म में आज कवाखाली ट्रैफिक आउट पोस्ट द्वारा मेडिकल मोड़ के पास स्पीड लिमिट अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत आज ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन वाहन चालकों पर कड़ी नज़र रखी गई जो स्पीड लिमिट क्रॉस कर हादसों को न्यौता दे रहें है।
मालूम हो कि, दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रदेशभर में सड़कों पर वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है, जिसके बावजूद भी सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और दुर्घटनाएं को आमंत्रित करते हैं।
जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी लगातार अभियान चलाया जाता है और इस अभियान के तहत स्पीड लिमिट से अधिक रफ्तार वाले वाहनों का चालान काटा जाता है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि, गति सीमा पर नियंत्रण लग जाने से हादसों में कमी आएगी।
जगह-जगह पर स्पीड लिमिट के लिए बोर्ड लगाए गए हैैं। पब्लिक इन्हें फालो कर अपना और दूसरों का जीवन बचा सकती है। ट्रैफिक विभाग द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जो भी ओवर स्पीड मिलेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#KhabarAajkal