कर्सियांग:-कोरोना संक्रमण से फादर मंगल केरकेट्टा का हुआ निधन।
शिक्षक फादर मंगल केरकेट्टा अब नही रहे। जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना से उनका निधन सिलीगुड़ी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में हो गया ।
गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के महासचिव व तत्कालीन जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि फादर कोरोना संक्रमण के महामारी से लड़ते – लड़ते अंतिम सांस लिये हैं । उनके निधन से मैं मर्माहत बन गया हूं । फादर मंगल गैर गोरखा होने के बावजूद नेपाली भाषा बोलने में माहिर थे ।
अनित जी ने बताया कि कर्सियांग के युवाओं को मार्गदर्शन देने वाले फादर मंगल अब हमारे बीच नहीं रहे । दान करने हेतु वह सदैव तैयार रहते थे ।
विनय तामंग ने कहा है कि फादर मंगल जी का निधन कर्सियांग के लिए एक चेतावनी भी है।
विनय जी कहते है कि आकाश में पुनः एक तारा अस्त हो गया है।
एक युवा , शिक्षा प्रेमी , येशू समाजी की आत्मा को शांति मिले ।