#करवाई : पशु तस्करी के आरोप में एस एस बी ने एक को लिया हिरासत में ।।
नक्सलबाड़ी :- एसएसबी 8वीं बटालियन के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर मवेशियों की तस्करी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए युवक का नाम पोइकाश कुजूर, मांझा चाय बागान क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, एस एस बी 8वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलबाड़ी इलाके के इंडो-नेपाल सीमा पर प्रवाहित मेची नदी के पास से 3 गायों के साथ युवक हिरासत में लिया है । बताया गया कि उक्त युवक द्वारा अवैध रूप से नेपाल से भारत गायों की तस्करी की जा रहा था । उसी दौरान उसे रोक कर आवश्यक कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन उसके द्वारा कोई वैध कागजात नहीं दिखाया गया । मद्देनजर उक्त युवक को पशु तस्करी के आरोप में हिरासत में ले लिया गया ।
एस एस बी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद हिरासत में लिए गए युवक को अग्रिम करवाई हेतु नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया । वहीं नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा उक्त युवक को अग्रिम करवाई के तहत सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय भेजा दिया गया। पशु तस्करी के इस काम में और किन लोगों की संलिप्ता है, इसकी जांच पुलिस कर रही है ।
#KhabarAajkal