रंगालिभजना;7 नवम्बर:
अलीपुरद्वार के बीरपारा मदारिहाट 48 नं एशियन हाइवे पर दो अलग अलग घटनाओं में 1 कई मौत हो गयीऔर दो लोग घायल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिशुबाड़ी के पास एक छोटी गाड़ी के टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में चल रहा है।
दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह साढ़े तीन बजे रंगालिभजना के करीब एक स्कूटी सवार को गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
अन्य दो घायलों का इलाज बीरपारा साधारण अस्पताल में चल रहा है हालांकि इनकी पहचान नही हो पाई है लेकिन इनका घर जटेश्वर बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी है।