🛑#उदयपुर के एक गांव में जलाई जाती है नारियलों की होली❗
बरसाने की लट्ठमार होली से लेकर जयपुर की फूलों की होली तक देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरीकों से होली मनाई जाती है। ऐसा ही एक अलग अंदाज राजस्थान के उदयपुर में भी दिखाई पड़ता है।
उदयपुर के सेमारी में करकेला धाम की नारियल वाली होली लोगों को लंबे समय से आकर्षित करती रही है। करकेला धाम में नारियल से होली खेलने की परंपरा है।
परेशान मत होइए, यहां बरसाने की लठमार होली की तरह नारियल को एक-दूसरे पर मारकर होली नहीं खेली जाती है। करकेला धाम में लोग होलिका को नारियल भेंट कर होली मनाते हैं।
#KhabarAajkal