#उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर कुछ पुराने क्वार्टरों में रहने वाले निवासियों ने जताया रोष!!
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर बहुत पुराने क्वार्टरों में, कुछ क्वार्टर हैं जिन्हें तेतुलताला कहा जाता है। बताया गया है कि, कल के तूफानी मौसम में, कई क्वार्टरों की बालकनियाँ और क्वार्टर में प्रवेश करने वाले गेट का ऊपरी हिस्सा श्रतिग्रस्त हो गया।
इस मामले में अपना रोष जताते हुए क्वार्टर में रहने वाली एक महिला ने कहा कि, हमने कई बार इस मामले को लेकर अस्पताल के अध्यक्ष और प्राचार्य से शिकायत की है। परंतु उसके बावजूद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई और इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की गई।
तो वहीं महिला ने आगे कहा कि, तूफान के बजाय अगर भूकंप आता तो हमारी इमारतें गिर जाती और हो सकता है की इस हादसे में हमें अपनी जान भी गंवानी पर सकती। महिला ने कहा कि, इस मामले पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो हमें डर डर कर जीना पड़ेगा।
#KhabarAajkal