#उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार!!
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुपर संजय मल्लिक की शिकायत पर फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी मुख्तार अली के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, बीते दिन मुख्तार अली ग्रुप डी की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जब अस्पताल के सुपर संजय मल्लिक ने नियुक्ति पत्र चेक किया तो वह फर्जी निकला। जिसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल आउट पोस्ट की पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी।
इस मामले की सूचना मिलने पर मेडिकल आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्तार अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उक्त व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। इसी के साथ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal