#आक्रोश: जी आर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के वर्कर की संदेहास्पद मौत से लोगों ने किया हंगामा ।।
#ठाकुरगंज :- गलगलिया अररिया फोर लेन सड़क निर्माण कार्य कर रही जी आर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के रोलर से शनिवार रात एक आदिवासी युवक की कुचलने से मौत के बाद रविवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने कम्पनी में जाकर जमकर हंगामा किया, आक्रोशित लोगों ने कम्पनी की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया साथ साथ एन एच 327 ई को भी जाम कर उचित मुआवजे की माँग करने लगे।
इस दौरान ठाकुरगंज सर्किल की सभी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर जुट आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते दिखे,घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज किस्कू उम्र लगभग 22 वर्ष पिता देवी दास किस्कु साकिन बीरटोला सखुआडाली जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत था। शनिवार रात माल बस्ती के पास रोलर की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। कम्पनी के लोगों ने आनन फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया लेकिन उसकी जान नही बच पाई।
जिसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने इसे हत्या का मामला मान उग्र रूप धारण कर हंगामा करने लगे, मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी जीआर इंफ़्रा के प्लांट पहुँच लोगों को समझाने का प्रयास किया।
इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के मुकेश हेम्ब्रम, डोमन टुडू,आशालता हेम्ब्रम ,सुभाष दास व किशन बाबू पासवान आदि लोग भी मौजूद थे।बहुत प्रयास के बाद आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के घर से एक सदस्य को नौकरी के बाद आक्रोशित लोगों को मनाया गया, सड़क जाम से एन एच 237 ई पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, पोठिया अंचलाधिकारी नवीन निश्छल, ठाकुरगंज सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू,जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद,क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान,पाठामारी थानाध्यक्ष आनन्द कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष सूरज कुमार,सहित अन्य बल कर्मी मौजूद थे।
#KhabarAajkal