#असामाजिक गतिविधियों के बारे में समाचार एकत्र करने के दौरान एक महिला पत्रकार पर हुआ हमला!!
न्यू जलपाईगुड़ी थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े शराब, गांजा व जुआ जैसी असामाजिक गतिविधियां चल रही थीं, उसी वक्त समाचार एकत्र करने के दौरान एक महिला पत्रकार पर हमला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबिकानगर रेलगेट से सटे बाजार इलाक़े के मैदान में रोजाना दिनदहाड़े तरह-तरह की असामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं। इसी तरह बीते दिन भी वहां दिनदहाड़े असामाजिक कार्य चल रही थी। तभी यह खबर मीडिया तक पहुंचते ही मीडिया मौके पर पहुंची, तब तक वहां से लोग फरार हो चुके थे।
फिर मीडिया प्रतिनिधि ने इस मामले को लेकर स्थानीय व्यवसायियों से पूछताछ की, उसी दौरान एक शख्स ने मीडिया प्रतिनिधि के साथ मारपीट कर शुरू कर दी।
आरोप लगाया गया है कि, व्यक्ति ने मीडिया की महिला प्रतिनिधि के साथ अश्लील भाषा में बात की और मारपीट भी किया। इस मामले में पीड़ित महिला पत्रकार ने कहा कि, उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। आगे प्रशासन इस मामले में करवाई करेंगी।
#KhabarAajkal