#असम में बाल विवाह पर कार्रवाई से डर कर 14 साल की नाबालिग ने किया सुसाइड!!
असम के दक्षिण सलमारा मनकाचार जिले के शादी करने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। प्रदेश में बाल विवाह को लेकर हो रही सख्त कार्रवाई की वजह से लड़की ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, लड़की की पहचान माफिदा खातून के रूप में की गई है, जो कमार पाडा गांव की रहने वाली है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद नजदीकी थाना साउथ सलमारा से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि माफिदा खातून की शादी करीब 3 महीने पहले ही गांव के एक लड़के के साथ हुई थी।
लोगों का कहना है कि 3 फरवरी को एक और लड़की ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। यह महिला भी जिले के मानकचर साउथ सलमारा की रहने वाली थी। पुलिस ने माफिदा खातून के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
#KhabarAajkal