#अमृत परियोजन के तहत सिलीगुड़ी के महानंदा नदी में सेवा सफाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन!!
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सद गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 69वें प्रकाश पर्व पर “अमृत परियोजन” के तहत सिलीगुड़ी के महानंदा नदी व लालमोहन मल्लिक घाट क्षेत्र में सेवा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में आज मिशन के तहत सिलीगुड़ी, बागडोगरा, ताराबाड़ी और एनजीपी क्षेत्रों के लगभग 600 से 700 श्रद्धालुओं ने एक साथ एकत्रित होकर अनुशासित तरीके से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह सेवा की।
संत निरंकारी मिशन की वर्तमान सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार इस अभियान में भारत के लगभग 1100 नगरों एवं गांवों, नदियों, नहरों, तालाबों, तालाबों, नहरों की स्वेच्छा से संत निरंकारी के भक्तों द्वारा सफाई की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जाति, धर्म, रंग की परवाह किए बिना मानव हृदय में प्रेम और परोपकार की भावना जगाना है। क्योंकि सद्गुरु बाबाजी के जन्म दिवस का उत्सव तभी सार्थक होगा जब भीतर और बाहर पारदर्शी हो। सफाई अभियान जैसे समाज सेवा के कार्यक्रम भी लाभकारी रहेंगे।
#KhabarAajkal